India vs Australia 2nd Test Match Highlights: Team India wins Melbourne Test| वनइंडिया हिंदी

2020-12-29 896

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया है. जी हाँ, आठ विकेटों से ऑस्ट्रेलिया को भारत ने हराया है. मेलबर्न टेस्ट मैच मेंरहाने की टोली नने ऑस्ट्रेलिया को सबसे मजबूत टीम को हराया है, जिसमें स्टीव स्मिथ और मार्नस लबुशेन जैसे खिलाड़ी मौजूद थे. इस जीत के साथ ही भारत ने सीरिज में 1-1 से बराबरी कर ली है. साथ ही जीत के हीरो अजिंक्य रहाने रहे. जिन्होंने अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया में पहली जीत हासिल की. साथ ही लगातार ये उनकी तीसरी कप्तानी जीत है. अब तक अपनी कप्तानी में रहाणे ने कभी नहीं हारे हैं. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत हमेशा की तरह खराब रही.

India bounced back in style to register an eight-wicket win against Australia on the fourth day of the second Test match at the historic Melbourne Cricket Ground, chasing down the fourth innings target of 70 runs. Debutant Shubman Gill stayed unbeaten on 35 while captain Ajinkya Rahane completed the job he started in the first innings with a century as he blunted the Aussie attack with a signature unbeaten 27 and deservingly scored the winning runs.

#INDvsAUS #TeamIndia #Rahane